NFO: बजाज फिनसर्व ने लॉन्‍च किया कंजम्‍पशन फंड, क्‍या इस थीम में पैसा लगाने का है सही समय, एनएफओ की समझें खासियत

कंजम्पशन यानी उपभोग हमारी लाइफ का एक अनिवार्य हिस्सा है। सुबह उठने से लेकर रात तक हम कुछ ना कुछ कंज्यूम करते ही रहते हैं। हमें सुबह उठते ही टूथब्रश और उसके साथ टूथपेस्ट, खाने के टाइम पर खाना, ऑफिस जाने के लिए कार, रात को सोने के लिए बेड और फिर दुनिया भर की जानकारी के लिए एक स्मार्टफोन चाहिए। यह सभी चीजें हमारी कंजम्पशन यानी उपभोग का ही हिस्सा है। इंसान जब तक जीता है तब तक वह कंज्यूम करता ही है।

हमारे देश में पिछले एक-दो वर्षों में कंजम्पशन थीम में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। निफ्टी 500 इंडेक्स ने पिछले 1 वर्ष में 40% से भी अधिक और निफ़्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स ने 45% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसी थीम से जुड़ी म्यूचुअल फंड स्कीम बजाज फिनसर्व कंजप्शन फंड का NFO 8 नवंबर 2024 से शुरू हो रहा है।

हम सब जानते हैं। भारत में यूथ पापुलेशन सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा हमारी कुल जनसंख्या का 30% से भी अधिक का है। आज का यूथ तेजी से डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ मूव कर रहा है। जिससे कंजम्पशन तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही कंजम्पशन से जुड़ी कंपनियां भी अपनी सर्विस में तेजी से सुधार करती जा रही हैं। ये कम्पनिया समय-समय पर डिस्काउंट देकर प्रोडक्ट को सस्ता करती है और 10 मिनट जैसी फास्ट डिलीवरी कैपेसिटी बिल्ड कर रही है। ताकि हम ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट कंज्यूम कर सकें। इन्हीं सब आंकड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है, कि आने वाले 2025 तक और रूरल FMCG मार्केट 100 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच जाएगा और आपको जानकर हैरानी होगी कि 2032 तक स्मार्टफ़ोन का बाजार 90 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक इंडियन अपर मिडिल क्लास 16 करोड़ की हो जाएगी। और इसके अलावा कंजप्शन स्टोरी भी भारत की ग्रोथ स्टोरी को तेजी से बढ़ावा देगी। यानी कंजम्पशन एक ऐसी थीम है जिसमें निवेशक अपना पैसा इन्वेस्ट करके अगले कुछ सालों तक अच्छे रिटर्न कमा सकते हैं।

आइये अब बात करते हैं बजाज फिनसर्व कंजम्पशन फंड के बारे में-

सबसे पहले बात करते हैं फंड मैनेजमेंट प्रोसेस के बारे में- बजाज फिनसर्व के मैनेजर पहले एक मेगा ट्रेंड आईडेंटिफाई करते हैं यानी इकोनॉमी में एक एक्सपेक्ट जो अगले कई सालों में तेजी से ग्रो करेगा। एक्सपेक्ट यानी कि कंजम्पशन बजाज के फंड मैनेजरस का मानना है कंजम्पशन एक मेगा ट्रेंड है यानी अगले कई वर्षों तक कंजक्शन को पूरा करने वाली कंपनियां बेहतर रिटर्न देती रहेगी बजाज फिन्सरव के फंड मैनेजर्स ने भारतीय स्टॉक मार्केट में तकरीबन 240 से 280 कंपनियों के स्टोक्स को आईडेंटिफाई किया है। जो की कंजम्पशन और उसकी तरह की कई और मेगा ट्रेड की बेनिफिशियरी होगी। इन 250 स्टॉक्स के यूनिवर्स में तकरीबन 90 से 100 कंपनिया ऐसी है जो कंजम्पशन के मेगा ट्रेड का हिस्सा है। फंड मैनेजर इन 90 से 100 कंपनियों के स्टॉक्स में से 25 कंपनियों के स्टॉक का एक कंसंट्रेटेड पोर्टफोलियो बनाएंगे। बजाज फिनसर्व के कंजम्पशन फंड के लिए यह फंड एक फ्लेक्सी कैप फंड की तरह मैनेज होगा यानी आप इस फंड में पाएंगे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक को भी।

अब बात करते हैं कि किस तरह के निवेशकों के लिए यह स्कीम सही है।

देखिए यह एक प्योर इक्विटी स्कीम है यानी इस स्कीम में रिस्क सबसे हाई रहेगा दूसरा यह एक थेमेटिक फंड स्कीम है। यानी कि आप स्कीम में सिर्फ कंजम्पशन से रिलेटेड कंपनियों के स्टॉक ही पाएंगे। इसका मतलब कि यह एक बहुत हाई रिस्क वाली कैटेगरी की म्युचुअल फंड स्कीम होगी है। इस स्कीम में उन्ही निवेशकों को पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए जिनका टाइम होराइजन 6 से 7 साल या उससे ज्यादा का है इस फंड में मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट है ₹500 रुपये हैं। इस फंड में सीप या लम-सम दोनों तरीकों से इन्वेस्ट कर सकते हैं। स्कीम में 1% का एग्जिट लोड है यानी अगर कोई निवेशक पैसा इन्वेस्ट करने के बाद 3 महीने से पहले अपनी इन्वेस्टमेंट को निकलता है तो एक परसेंट का एग्जिट लोड पे करना होगा। इस स्कीम के इक्विटी पोर्टफोलियो को मैनेज करेंगे निमेष चंदन और सौरभ गुप्ता। स्कीम के डेट पोर्टफोलियो को मैनेज करेंगे सिद्धार्थ चौधरी। इस फंड का बेंचमार्क होगा निफ्टी इंडिया कंजप्शन टोटल रिटर्न इंडेक्स। एक साल में इस बेंचमार्क ने 45% का रिटर्न दिया ह पिछले 3 साल में 20.50% और पिछले 5 सालों में 20.90% का रिटर्न्स दिया है।

घर बैठे Lumpsum Investment या SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।

Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)

Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents carefully.

Comments

Post a Comment