ऑनलाइन ठग्गी/धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए कौन-कौन से आवश्यक क़दम उठाये।

आजकल व्हाट्सएप ग्रुपों में या अनजान मोबाईल नम्बरो से एपीके apk (APK) नाम से लिंक भेजे जा रहे है उसके आगे बैंक का नाम, आधार अपडेट, केवाईसी, फ्री रिचार्ज, फ्री 2 जीबी डेटा, लॉटरी, पीएम किसान या LIC India.Apk इत्यादि किसी भी तरह का कोई भी नाम हो सकता है, "उसको आप डाउनलोड बिल्कुल भी नहीं करें" ना उसको ऑपन करे ना ही उसे क्लिक करे यदि apk एपीके फाइल डाउनलोड/इनस्टॉल कर दिया तो हैकर के द्वारा आपका फोन हैक लिया जाएगा और बहुत ही कम समय में आपका पूरा बैंक खाता साफ हो जाएगा। फिर आप कुछ नही कर पाओगे।

इसके अलावा साइबर ठगों का नया पैंतरा यह भी हो सकता हैं, कि बैंक या डाक विभाग के नाम से अधुरा पता होने या KYC अपडेट का मैसेज आ सकता हैं और उस मैसेज में वेव लिंक भेजकर पता/KYC अपडेट करने को कहा जाता है । मैसेज के लिंक पर क्लिक करने से मोबाईल का एक्सेस साइवर ठगो के हाथों में चला जायेगा और आप साइबर ठगी के शिकार हो जाओगे।

बहुत सारे लोग इस प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार हो चुके है। इसे अति महत्वपूर्ण सूचना समझे, सावधानी बरतें और इस जानकारी को अपने दोस्तों/रिस्तेदारों/क़रीबी जानकारों के साथ शेयर जरूर करे।
इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी को साइबर धोखाधड़ी बोला जाता है अगर आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार होते हैं, तो आपको तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। यहाँ कुछ कदम दिए गए हैं जिनका पालन करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

1. तुरंत सूचित करें: अपने बैंक या वित्तीय संस्थान को तुरंत सूचित करें और उन्हें अपने खाते में किसी भी अनधिकृत लेनदेन के बारे में बताएं।
2. पुलिस में शिकायत दर्ज कराये: अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में जाकर एक प्राथमिकी दर्ज कराएं। आपको अपनी शिकायत की एक प्रति मिलेगी, जिसे आपको सुरक्षित रखना चाहिए।
3. साइबर सेल में संपर्क करें: अपने क्षेत्र के साइबर सेल में संपर्क करें और उन्हें अपनी शिकायत के बारे में बताएं। वे आपकी शिकायत की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
4. कॉल के द्वारा शिकायत दर्ज करवाये: यदि आपको पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने में कोई समस्या आ रही है तो आप 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
5. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाये: आप साइबर क्राइम की साइट (cybercrime.gov.in) पर जाकर भी अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।

इसके अलावा, आप साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए कुछ सावधानियां बरत सकते हैं:

- अपने ईमेल और पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
- अपने कंप्यूटर और मोबाइल को सुरक्षित रखें।
- अपने बैंक खाते की समय समय पर जांच करें।
- अनजान लिंक, नम्बर और ईमेल से सावधान रहें। इन्हें तुरंत ब्लॉक कर दे।
- अपने व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें।
- किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ फोन, मैसेज ( SMS ) या ई-मेल (E-mail) पर अपना बैंक पासवर्ड, सीवीवी, ओटीपी (OTP), एटीएम पिन ( ATM PIN ), यूपीआई पिन ( UPI PIN ), मोबाइल बैंकिंग पिन ( M-PIN ), कार्ड विवरण आदि संवेदनशील जानकारियां शेयर न करें।
- किसी अनजान व्यक्ति से आए ई-मेल (E-mail) या मैसेज (SMS), जिसमें किसी संदिग्ध लिंक पर आपसे क्लिक करने को कहा जाए तो सावधान हो जाएं और उस संदेश को डिलीट कर दें।
- व्हाट्सएप (WhatsApp) या टेलीग्राम (Telegram) आदि के माध्यम से प्राप्त होने वाले धोखाधड़ी वाले कॉल या संदेशों से सावधान रहें, जहां घोटालेबाज आपको त्वरित / उच्च रिटर्न, अंशकालिक नौकरियों, पोंजी योजनाओं (Ponzi Scheme) या अन्य निवेश तरीकों के माध्यम से जल्दी और ज्यादा कमाई का वादा करके धोखा दे सकते हैं। ऐसे अज्ञातव्यक्तियों / पार्टियों के साथ कोई भी वित्तीय व्यवहार या लेन-देन शुरू न करें। ऐसे घोटालों का शिकार होने से बचें और अपनी मेहनत की कमाई खोने से खुद को बचाएं।

ऑफर या फ्री के चक्कर में किसी भी अनजान लिंक को क्लिक ना करे, ना ही उसे ओपन करे, ना डाऊनलोड/इन्स्टाल करे, और ना किसी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर करे।

Comments