कैसे बनाएं अपनी छोटी बचत से बड़ा पैसा?
इक्विटी आधारित निवेश योजनाओं में म्युचुअल फंड की वे स्कीमें आती है जो हमारी बचत के पैसे को इक्विटी मार्केट यानी शेयर बाजार में निवेश करती है। यानी हमारा निवेश शेयर बाजार के अधीन होता हैं। जैसे-जैसे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव आएगा हमारे निवेश में भी वैसे-वैसे उतार चढ़ाव आता रहेगा। जितने ज्यादा लंबे समय तक हम अपने निवेश को इक्विटी में निवेशित रखेंगे उतने ही ज्यादा उतार चढ़ाव हमारे निवेश में आएंगे और जितने ज्यादा उतार चढ़ाव हमारे निवेश में आएंगे उतनी ही ज्यादा संभावना होगी उस निवेश को बड़ा पैसा बनने में। अब जैसे किसी व्यक्ति ने अक्टूबर 1996 में HDFC TOP 100 म्युचुअल फंड स्कीम में एक लाख निवेश किया होगा तो आज 24/05/2024 को उसके एक लाख के निवेश की वैल्यू एक करोड़ छः लाख रुपए बन चुकी हैं। यह जो 27 साल में 1 लाख का 1 करोड़ रूपया बना है यह ऐसे ही हवा में नहीं बना है। यह बहुत सारे उतार चढ़ाव के गुजरने के बाद ही बना है। अगर हम भी अपनी छोटी छोटी बचत को बड़े-बड़े उतार चढ़ाव से गुजारने की हिम्मत रखते हैं तो वह बचत भी एक दिन बड़ी रकम में तब्दील हो सकती है बस हमें अपने निवेश को उपयुक्त समय देना है। बाजार के उतार चढ़ाव के दौरान धैर्य बनाए रखना है। अनुशाशन का पालन करना है। उसको निकालने की जल्दबाजी नहीं करनी है।
Comments
Post a Comment