क्या होते हैं चाइल्ड म्यूचुअल फंड?
क्या होते हैं चाइल्ड म्यूचुअल फंड?
चाइल्ड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड होता है, जिसमें बच्चों के नाम से ही खाता खुलवाया जा सकता है। इस प्रकार के फंड का उद्देश्य कम रिस्क में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल करना होता है। इस प्रकार के फंड के पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड रखा जाता है।
ज्यादातर चाइल्ड म्यूचुअल फंड हाइब्रिड म्यूचुअल फंड कैटेगरी के तहत आते हैं। पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड रखने के लिए इक्विटी के साथ डेट और बॉन्ड में निवेश किया जाता है।
SIP के जरिए निवेश करना बेहतर विकल्प
चाइल्ड म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करना होता है। इस कारण एसआईपी के जरिए निवेश करना बेहतर माना जाता है। इस तरह के फंड में निवेश बच्चों के नाम पर ही किया जाता है। कुछ म्यूचुअल फंड में लॉक इन पीरियड 5 साल तक का होता है। जिस बच्चे के नाम पर चाइल्ड म्यूचुअल फंड होता है। 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद उसे मैनेज करने का अधिकार मिल जाता है। अगर आप केवल बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
चाइल्ड म्यूचुअल फंड स्कीम्स
लगभग देश की सभी बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की ओर से चाइल्ड म्यूचुअल फंड प्लान चलाए जाते हैं। इसमें यूटीआई चिल्ड्रेंस करियर फंड इन्वेस्टमेंट प्लान, टाटा यंग सिटिजन्स फंड, आईसीआईसीआई प्रू चाइल्ड केयर गिफ्ट प्लान और एचडीएफसी चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड, एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड आदि फंड के नाम प्रमुख हैं।
Comments
Post a Comment