क्यों करें गोल्ड बॉन्ड में निवेश?
Sovereign Gold Bond Scheme: जो लोग सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। सरकार, गोल्ड बॉन्ड की तीसरी क़िस्त जारी कर रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की तीसरी किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसम्बर से खुल रही है जोकि 22 दिसम्बर को बंद होगी। सरकार ने इस स्कीम के लिए इश्यू प्राइस 6199/- रुपये प्रति ग्राम तय की है। साथ ही ऑनलाइन भुगतान पर 50 रुपये की छूट भी मिल रही है। आइए जानते हैं कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स के क्या फायदे हैं।
1. Sovereign Gold Bond का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि यह प्रारंभिक निवेश की राशि पर सालाना 2.50 फीसद की एक निश्चित ब्याज दर के साथ आता है। ब्याज निवेशक के बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा होता है।
2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक मैच्योरिटी के समय सोने की बाजार कीमत मिलने और आवधिक ब्याज के बारे में आश्वस्त होते हैं।
3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है। और ये एक्सचेंजों पर ट्रेडेबल होते हैं।
4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं। इसलिए इनकी सॉवरेन गारंटी होती है। एसजीबी का उपयोग लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है।
5. फिजिकल गोल्ड को सुरक्षित स्थान पर जैसे लॉकर आदि में रखने की जरूरत होती है, उसकी चोरी का भी ड़र रहता है, लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करके आप इसे लॉकर में रखने के खर्च और चोरी होने के जोखिम से बच सकते हैं।
6. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगता है। वहीं, सोने के सिक्के और गोल्ड बार आदि खरीदने पर जीएसटी लगता है। जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हो, तो भी आपको 3 फीसद जीएसटी देना होता है।
7. आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं पेमेंट बैंक को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित पोस्ट ऑफिस एवं मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं।
8. एसजीबी पर ब्याज कर योग्य होता है, लेकिन बॉन्ड्स के रिडंप्शन के समय पूंजीगत लाभ पर टैक्स में इंडिविजुअल्स के लिए छूट होती है।
9. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश से आप जुलरी के रूप में सोने की खरीदारी के साथ मेकिंग चार्जेज और शुद्धता जैसे मुद्दों से मुक्त होते हैं।
1. Sovereign Gold Bond का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि यह प्रारंभिक निवेश की राशि पर सालाना 2.50 फीसद की एक निश्चित ब्याज दर के साथ आता है। ब्याज निवेशक के बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा होता है।
2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक मैच्योरिटी के समय सोने की बाजार कीमत मिलने और आवधिक ब्याज के बारे में आश्वस्त होते हैं।
3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है। और ये एक्सचेंजों पर ट्रेडेबल होते हैं।
4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं। इसलिए इनकी सॉवरेन गारंटी होती है। एसजीबी का उपयोग लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है।
5. फिजिकल गोल्ड को सुरक्षित स्थान पर जैसे लॉकर आदि में रखने की जरूरत होती है, उसकी चोरी का भी ड़र रहता है, लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करके आप इसे लॉकर में रखने के खर्च और चोरी होने के जोखिम से बच सकते हैं।
6. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगता है। वहीं, सोने के सिक्के और गोल्ड बार आदि खरीदने पर जीएसटी लगता है। जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हो, तो भी आपको 3 फीसद जीएसटी देना होता है।
7. आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं पेमेंट बैंक को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित पोस्ट ऑफिस एवं मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं।
8. एसजीबी पर ब्याज कर योग्य होता है, लेकिन बॉन्ड्स के रिडंप्शन के समय पूंजीगत लाभ पर टैक्स में इंडिविजुअल्स के लिए छूट होती है।
9. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश से आप जुलरी के रूप में सोने की खरीदारी के साथ मेकिंग चार्जेज और शुद्धता जैसे मुद्दों से मुक्त होते हैं।
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)
Mob.- 09992378438, 07082860360
Follow us on Facebook https://www.facebook.com/ramkaranofficial?mibextid=ZbWKwL
Telegram https://t.me/ramkaran_nivesh
Whatsapp https://wa.me/message/U4UQQZUVNSO4G1
Comments
Post a Comment