सिप यानि छोटी बचत - छोटा निवेश - बड़ा लाभ

जैसे आप अपने अच्छे स्वास्थय के लिये हर रोज पार्क जाते है, व्यायाम करते है, योगा करते है या सैर करते है। उसी तरह आप अपने धन के अच्छे स्वास्थ्य के लिये हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करें सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में,

SIP के फायदे -

अनुशासित निवेश - इसमें नियमित समय के लिए एक राशि निश्चित अंतराल पर आपके खाते से निकल कर निवेश हो जाती है। इससे आपकों छोटी बचत के अनुशासन का फायदा मिल जाता है।

लचीलापन - SIP को कभी भी बन्द कर सकते है और कभी भी शुरू कर सकते है। आप दी गई तिथियों में से कोई भी तिथि चुन सकते है। SIP में हम किस्तों को पे करने के लिए मन्थली, क्वार्टरली, हाफ ईयरली या इयरली मोड़ मे से कोई एक मोड़ सिलेक्ट कर सकते हैं। अब तो Electronic Clearing System से SIP करना आसान हो गया है।

लम्बे समय के लिये - लम्बे समय तक मम्यूचुअल फडं में बने रहने पर चक्रवृद्धि ब्याज Compounding) के हिसाब से लाभ होता है।

सुरक्षा - म्यूचुअल फडं सेबी (SEBI) की निगरानी में काम करते है। इसलिए आपकी Investment सुरक्षित हाथों में होती है।

SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa, Haryana (136132)
Mob.- 7082860360, 9992378438
https://wa.me/message/U4UQQZUVNSO4G1

Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents.

Comments