सिप के फायदे
1. छोटा निवेश – जैसा की हम जानते है की इसमें निश्चित अंतराल पर नियमित रूप से एक निश्चित राशि का ही निवेश करना होता है, इसलिए अपनी दिनचर्या और खर्चों से निवेश के लिए राशि निकाल पाना बहुत ही आसान होता है।
निश्चित अंतराल पर छोटी राशि को आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करके एक बड़ी रकम प्राप्त कर सकते है।
अगर आप हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज रिटर्न की दर से 1000 निवेश करते है तो 15 सालों में आपको आपके निवेश की अवधी पूरी होने पर लगभग 4,14,470 मिलेंगे। जबकि आपने इन 15 वर्षों में मात्र 1,80,000 रू ही जमा किये होंगे।
SIP में आप 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है। जो की लंबे समय में आपको अच्छा मुनाफा प्रदान कर सकती है।
2. निवेश करने में आसानी – SIP में निवेश करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है बस एक बार अपने प्लान चुन लेने के बाद निश्चित तारीख को म्युचुअल फंड आपके खाते से राशि निकालकर आपके चुने हुए प्लान में जमा कर देता है।
आपका बैंक अकाउंट आपके SIP स्कीम वाले अकाउंट से लिंक होता है। जैसा आपका प्लान है हर महीने 1000 निवेश का , तो आपके बैंक अकाउंट से हर महीने 1000 SIP वाले Account में ट्रांसफर कर दिए जाते है। उन भेजे गए रुपयों का इस्तेमाल यूनिट खरीदने में किया जाता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होता है।
3. रिस्क में कमी – SIP का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा यह है की इसमें जोखिम काफी कम है। मान लीजिये की आप के पास पचास हजार रुपये शेयर बाजार में निवेश करने के लिए हैं। आपने उन रुपयों को एक साथ शेयर बाज़ार में लगा दिया। अब आप नहीं जानते की अगले दिन बाजार ऊपर जाएगा अथवा नीचे।
यह काफी जोखिम भरा सौदा होगा। यदि यही निवेश थोड़े थोड़े अंतराल में बाँट दिया जाए तो रिस्क में कमी आ जाती है। इस 50,000 रुपये को हम 5000 की 10 किश्तों के अंतराल में जमा करके शेयर बाजार के नुकसान से खुद को बचा सकते है। ठीक इसी प्रकार SIP हमें बड़ी राशि एक साथ न लगाने की वजाय छोटी राशि निवेश करके शेयर बाजार के नुकसानों से बचाता है।
4. टैक्स में छूट – जब आप SIP में निवेश करते हैं तो आपको राशि के निवेश करने या राशि निकालने पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। पर टैक्स की छूट देने वाले स्कीमों में लॉक इन पीरियड होता है जैसे की 3 वर्ष आप इनमे निवेश करके टैक्स में छूट पा सकते है.
5.व्यवस्थित और अनुशासित निवेश – SIP में निवेश करने के लिए आपके अकाउंट से छोटी राशि (आपके प्लान के अनुसार) को नियमित रूप से निकाल कर निवेश किया जाता है। इससे आपकी निवेश करने की प्रक्रिया में अनुशासन और व्यवस्था बनी रहती है। यह अनुशासन आपको बचत करने के लिए प्रोत्शाहित करता है और आपकी बचत करने की आदत डलवाता है।
6. Compounding का लाभ – Compouding शब्द का अर्थ होता है ब्याज पर भी ब्याज मिलना। जब भी SIP में निवेश किया जाता हैं और उस निवेश की हुयी राशि पर जो भी Return मिलता हैं उसे वापस से वहीँ पर Re-Invest यानी की दोबारा से निवेश कर दिया जाता हैं जिससे निवेशक का लाभ बढ़ जाता हैं और उसको होने वाले मुनाफे में वृद्धि आती है।
7. SIP से पैसे निकालने की सुविधा- ज्यादात्तर SIP स्कीमं में कोई भी Lock in Period नहीं होता है। लॉक इन पीरियड वह समय होता है जिसके पूरा हुए बिना आप स्कीम में से अपना पैसा नहीं निकाल सकते है। पर SIP की ज्यादातर स्कीमों में लॉक इन पीरियड नहीं होता।
8. निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार SIP में निवेश को जारी रखने या बंद करने का निर्णय ले सकता हैं। इससे निवेशक को न केवल अच्छे Return प्राप्त होते है बल्कि इसके साथ साथ अपनी सुविधा के अनुसार advanced लिक्विडिटी भी प्राप्त होती है।
अगर आपके पास थोडा सा भी धन आपके दैनिक जीवन से बचा रहे है तो आपको उसको SIP के जरिये निवेश करना चाहिए। भले ही वह धन अभी छोटा है पर कुछ वर्ष गुजरने के बाद और नियमित रूप से निवेश करने के बाद वह छोटा धन ही आपको एक बड़ा कोष इकठ्ठा करवाएगा। जिसको आप जैसे चाहे वेसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।
Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)
Mob.- 09992378438, 07082860360
Follow us on Facebook https://www.facebook.com/ramkaranofficial?mibextid=ZbWKwL
Follow us on Telegram https://t.me/ramkaran_nivesh
Follow us on Whatsapp https://wa.me/message/U4UQQZUVNSO4G1
Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents carefully.
Comments
Post a Comment