हमे भविष्य की आवश्कताओं के लिए निवेश क्यों करना चाहिए?? बचत और निवेश के फर्क को जानने के लिए यह लेख जरूर पढ़ें।

प्रत्येक माता-पिता जानता है। कि जब उसके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उसको उनकी  उच्च शिक्षा और शादी के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी और पैसों की उसी जरूरत को पूरा करने के लिए प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों के जन्म से ही सेविंग करना शुरू कर देते हैं। और फिर अगले 20-22 साल तक अपनी सेविंग को किसी बैंक,बीमे या डाकखाने की किसी बचत योजना में जमा करते रहते हैं।

भविष्य की आवश्यकताओं के लिए पैसे इकट्ठा करने का यह तरीका उतना ठीक नहीं है। जितना यह आज से 30-40 साल पहले हमारे बापदादा के ज़माने में हुआ करता था। हमारे बाप दादा भी अपनी भविष्य की धनसंबंधित आवश्यकताओं के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते थे। और आज हम भी अपनी धन संबंधित आवश्यकताओं के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अगर हम ध्यान से देखें तो हमारे बाप दादा के जमाने में और हमारे जमाने में एक बहुत बड़ा अंतर आ चुका है। हमारे बाप दादा के जमाने में बचत भी कम थी, महंगाई भी कम थी, और खर्चा भी कम था, परन्तु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें ऊंची हुआ करती थी। लेकिन आज हमारे जमाने में बचत कम है, महंगाई ज्यादा है, खर्चा ज्यादा है, और बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बहुत नीचे आ गई हैं। अब ऐसे वक्त में जहां पर आमदनी घटती जा रही हो, बचत घटती जा रही हो, महंगाई बढ़ती जा रही हो, खर्चे बढ़ते जा रहे हो तो क्या अपनी बचत को बैंक,बीमा और डाकखाने की विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं में जमा करके हम उतना पैसा इकट्ठा कर पाएंगे जितने पैसो की आवश्यकता हमें भविष्य में अपने बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी के लिए होगी। हममें से अधिकांश लोग अपनी बचत को जमा करके उतना पैसा इकट्ठा नहीं कर पाएंगे जितना पैसा हमें भविष्य में बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी करने के लिए चाहिएगा। तो बाकी के पैसों के इंतजाम के लिए हमें या तो कर्ज लेना पड़ेगा या फिर अपनी कोई संपत्ति बेचनी पड़ेगी। और ऐसा कोई नहीं चाहेगा, कि उसे अपने बच्चों की शादी या शिक्षा के लिए कोई कर्ज लेना पड़े या कोई संपत्ति बेचनी पड़े, लेकिन समाज में अपनी इज्जत बनाए रखने के लिए या अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूरी वश गुपचुप तरीके से यह सब करना पड़ेगा है।

भविष्य में हमारी इस हालत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि हम खुद ही होंगे। यदि आज हमने बचत को जमा करने और बचत को निवेश करने के मूल फर्क को नहीं समझा।

बचत को जमा करने का मतलब है, की अगले तीन से चार वर्षों में किसी काम को करने के लिए मुझे कुछ पैसों की आवश्यकता पड़ेगी और उस आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए आज मेरे पास जो पैसे हैं या तो मैं उन पैसों को 3 से 4 साल के लिए एफडी में जमा कर दूं या फिर मैं हर माह थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर किसी आरडी मैं जमा करता रहूं। छोटी अवधि में अपने धन संबंधित आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए यह योजनाएं बहुत बढ़िया है। क्योंकि इन में पैसा सुरक्षित भी रहता है। और 5 या 6 प्रतिशत का सालाना ब्याज भी मिल जाता है।
अब समझते हैं निवेश को, निवेश का मतलब है। कि अपनी बचत के पैसों से आज कोई ऐसी संपत्ति(गोल्ड, प्रोपट्री, म्युचुअल फंड) खरीद लेना, जिसका मूल्य अगले 10,15 या  20 सालों में एक निश्चित दर से बढ़ने की संभावना हो। यानी अगर आज मेरे पास 1 लाख रुपये है। और मुझे पता है, कि यह पैसा मुझे अपनी बेटी की शादी पर चाहिएगा। अगर मेरी बेटी की उम्र आज 1 वर्ष है। तो मुझे यह भी पता है, कि यह पैसा मुझे 20 वर्ष बाद चाहिएगा। अब या तो मैं इस पैसे को बैंक की एफडी या बीमे की किसी योजना में जमा कर सकता हूं या फिर मैं किसी संपत्ति में निवेश कर सकता हूं। अगर मैं इस पैसे को बैंक की एफडी या बीमे की योजना में जमा करता हूं, और 20 साल बाद निकालता हूं तो मुझे 2 लाख 92 हजार की रकम प्राप्त होगी। यदि इन बीस वर्षों में ब्याज की दर 5.50 प्रतिशत औसत रहे। परंतु यदि आज मैं इन पैसों को FD या बीमे की योजना में जमा करने की बजाय किसी सम्पति (गोल्ड, प्रोपट्री, म्युचुअल फंड) में निवेश करने का निर्णय लेता हूं और उस संपत्ति में निवेश करता हूं जिसका मूल्य अगले 20 वर्षों में 15% की औसत दर से बढ़ने की संभावना हो, तो बीस वर्ष बाद इस निवेश से मुझे 16 लाख 36 हजार की रकम प्राप्त होगी। यानी FD की तुलना में 13 लाख 44 हजार रुपए ज्यादा। इसलिए तो कहा गया हैं। कि छोटी अवधि की जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत को जमा करना चाहिए और लंबी अवधि की जरूरतों के लिए बचत को निवेश करना चाहिए।
मेरे ख्याल से पैसों को जमा करने और निवेश करने का फर्क आपको भलीभांति समझ में आ गया होगा।

SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।

Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)

Follow us on Telegram https://t.me/ramkaran_nivesh

Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents carefully.

Comments