बिना लक्ष्य बनाएं कभी भी निवेश क्यों ना करें???
हम सभी को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनकी शादी के लिए या घर मकान बनाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है। अगर हमें यह नहीं मालूम की किस जरूरत के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी कितने समय के बाद होगी। तो भविष्य में हमें उपरोक्त आवश्यकताओं के लिए पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आज हम बिना कोई लक्ष्य बनाए विभिन्न प्रकार की योजनाओं में अपनी बचत को जमा या निवेश कर रहे हैं। भविष्य में यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि किसी भी योजना में सिर्फ पैसा जमा करके हम उतनी रकम नहीं जुटा पाएंगे जितने कि हमें भविष्य में आवश्यकता होगी। सबसे पहले हमें मोटे मोटे तौर पर यह मालूम होना चाहिए कि भविष्य में हमें किस जरूरत के लिए कितने पैसों की आवश्यकता पड़ेगी। और आज हमारे पास उस जरूरत के लिए कितना समय है। और उसके बाद बारी आती है विभिन्न प्रकार की योजनाओं की चाहे वे बीमे की हो या बैंक की या फिर पोस्ट ऑफिस और म्यूच्यूअल फंड की। क्योंकि सभी योजनाएं एक व्यक्ति के लिए नहीं होती। कुछ योजनाएं छोटी अवधि की जरूरतों के लिए बनी होती है, और कुछ योजनाएं लंबी अवधि की जरूरतों के लिए। कुछ योजनाओं में गारंटीड रिटर्न होता है, तो कुछ योजनाओं में देश की तरक्की और आर्थिक विकास के आधार पर लाभ मिलता है। हमारे सामने योजनाएं तो बहुत सारी होती हैं। लेकिन उनमें से कौन सी योजना मेरी जरूरत को पूरा कर सकती है। यह जानना बहुत जरूरी है।
जिस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन में कोई सफर करने के लिए जहां साइकिल की जरूरत होती है। वहां हम साइकिल इस्तेमाल करते हैं। जहां पर हमें कार की आवश्यकता होती है। वहां हम कार का इस्तेमाल करते हैं। और जहां हमें बस की आवश्यकता होती है। वहां पर हम बस इस्तेमाल करते हैं। सोचिए अगर हमे किसी एक स्थान पर जाने के लिए कार की आवश्यकता है। हमें जल्दी पहुंचना है, और कार की बजाय हम साइकिल का इस्तेमाल करें। क्या हम उस स्थान पर पहुंच पाएंगे? जहां हम जाना चाहते हैं। नहीं, क्योंकि हमने गलत साधन का चुनाव किया है।
हमारे जीवन में भी ठीक इसी तरह से हो रहा है। भविष्य की जिस आवश्यकता के लिए हमें इन्वेस्टमेंट प्लान को चुनना चाहिए उसके स्थान पर हम डिपॉजिट प्लान का चुनाव कर लेते हैं। और जहां पर हमें डिपॉजिट (saving) प्लान को चुनना चाहिए उसकी जगह पर इन्वेस्टमेंट प्लान को चुन लेते हैं। और परिणाम स्वरूप या तो भविष्य में हमें पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है या फिर हम मेहनत से कमाए गए पैसे को गंवा देते हैं। दोनों तरफ नुकसान हमारा ही होता है। क्योंकि या तो सारी उम्र हमारा पैसा डिपॉजिट में पड़ा रहता है या फिर हम लालच के कारण उस पैसे को किसी इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट कर देते हैं जो हमारे अनुकूल नहीं होता है।
Comments
Post a Comment