हम अपनी बचत को इन्वेस्ट क्यों करें???
हर कोई अपने लाइफ स्टाइल को ऊंचा उठाना चाहता है। हर कोई चाहता है कि अगर आज उसके पास दो कमरों का घर है तो भविष्य में उसके पास 5 कमरों का घर हो। अगर घर में दो बच्चे हैं। तो दोनों के लिए अलग-अलग घर हो, कार छोटी है तो बड़ी हो, आराम और सुख सुविधा के सारे साधन घर में मौजूद हो। हर जरूरत के लिए घर में पर्याप्त पैसा मौजूद हो। भविष्य में हमारा लाइफस्टाइल कैसा होगा? यह इस बात से तय होगा की भविष्य के लिए जो बचत हम आज करते हैं, उस बचत को हम कहां रखते हैं। यानी सेविंग अकाउंट में, डिपॉजिट अकाउंट में या इन्वेस्टमेंट अकाउंट में।
मान लीजिए मैं आज 100 रूपए बचाता हूं। और मैंने यह सौ रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए बचाए यदि मेरी बेटी आज 5 साल की हो, तो मुझे पता है इस सो रुपए की जरूरत मुझे 15 साल के बाद पड़ेगी।
100 रुपए की बचत को रखने के लिए मेरे पास तीन विकल्प मौजूद है।
नंबर 1 - यदि मैं इन 100 रुपए को 15 साल के लिए सेविंग अकाउंट में छोड़ कर रखु तो मुझे 15 साल के बाद 155 रूपए मिलेंगे यदि सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 3% रहती है तो।
नंबर 2 - यदि मैं इन 100 रूपए को 15 साल के लिए किसी डिपॉजिट अकाउंट (जैसे आरडी, एफडी, पीपीएफ, एलआईसी ) में जमा कर दु, जिस पर मुझे 6% से 8% का हर साल ब्याज मिलता रहे तो मुझे 250 -300 रुपए मिलेंगे।
नंबर 3 - यदि मैं इन सौ रुपए से आज कोई संपत्ति (इक्विटी) खरीद लु और 15 साल के बाद उसे बेचकर पैसा निकाल लु। तो मुझे लगभग 800 रुपए मिलेंगे यदि इन 15 सालों में उस संपत्ति (इक्विटी) का मूल्य 15% की औसत दर से बढ़ा हो।
सौ रुपए को 15 सालों में सेविंग अकाउंट में रखने पर 55% की वृद्धि हुई है। डिपॉजिट अकाउंट में रखने पर 150-200% की वृद्धि हुई है। और किसी संपत्ति में इन्वेस्ट करने पर 700% की वृद्धि हुई है।
आज हमने भविष्य की जरूरतों के लिए कुछ पैसा बचाया है। और हमें पता है, कि जो पैसा हमने आज बचाया है। उसकी जरूरत हमें आज से 10 साल बाद या 15 साल के बाद पड़ेगी। उस पैसे को हमने कभी भी सेविंग अकाउंट में नहीं रखना चाहिए और ना ही किसी डिपॉजिट स्कीम में डिपाजिट करना चाहिए। उस पैसे से हमे कोई संपत्ति (इक्विटी) खऱीदनी चाहिए। क्योंकि लंबे समय में भले ही उस संपत्ति (इक्विटी) का रिटर्न 15% ना मिले लेकिन उसका रिटर्न डिपॉजिट स्कीम के रिटर्न से हमेशा ज्यादा ही रहेगा यह बात बिल्कुल गारंटीड है।
अगर हम इक्विटी का इतिहास देखें तो इसने लंबे समय में औसत 15% का रिटर्न दिया हैं।
Comments
Post a Comment