NFO क्या है? क्या हमे NFO मे निवेश करना चाहिए?


NFO क्या है? क्या हमे NFO मे निवेश करना चाहिए?

NFO मतलब न्यू फंड ऑफर, जैसे कोई कंपनी अपने इक्विटी का इश्यू लेके आती है, तो उसे IPO बोलते है। इनिशियल पब्लिक ऑफर वैसे ही जब कोई म्यूच्यूल फंड नये फंड की ऑफर लेके आता है, तो उसे NFO बोलते है।

NFO मे निवेश करना चाहिए के नहीं, ये बहुत सारी बातो पर निर्भर करता है, जैसे की करंट मार्केट पोजीशन, फंड मैनेजर, फंड मेनेजर का पिछली स्कीमो का परफर्मेन्स, फंड हाउस का इन्वेस्टमेंट का तरीका और सबसे अहम इन्वेस्टर की जरूरत।

अभी जो भी फंड चल रहे है, वे कभी ना कभी NFO के स्वरूप मे ही आये थे।

NFO मे यूनिट्स 10 रुपये मे मिलता है क्या ये सही है?

हा, बिल्कुल मगर 10 का मतलब ये नहीं की इससे आपको अतिरिक्त फायदा मिलेगा। क्योंकि आप जो इन्वेस्टमेंट करते है, वो फंड मेनेजर मार्केट मे ही इन्वेस्ट करेंगे, तो उस मे NAV 10/- हो या 500/- कोई फर्क नहीं पड़ता।

तो फिर NFO मे क्यो इन्वेस्ट करे?

NFO मे अगर आप हाई मार्केट मे इन्वेस्ट करते है, तो फंड मेनेजर के पास 6 महीने का समय रहता जिसमे वो धीरे धीरे फंड का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इससे हाई मार्केट मे पूरे पैसे एकसाथ इन्वेस्ट करने मे सहायता मिलती है।

तो क्या मे अभी जो भी NFO आये उसमे इन्वेस्ट करु? मार्केट इतना हाई है?

नहीं बिल्कुल नहीं, मेने पहले ही बताया था की हरेक फंड मे इन्वेस्ट करने से पहले बहुत सारी बाते ध्यान मे रखना जरूरी है, जो मेने ऊपर आपको बताई है।

घर बैठे SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।

Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)

Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents carefully.

Comments