म्यूचुअल फण्ड में निवेश क्यों करे,कैसे करे???

म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने से पहले हमें ये जानना जरुरी है। कि – हम वह इन्वेस्टमेंट क्यों कर रहे है, हमारे इन्वेस्टमेंट करने का स्पस्ट उद्देश्य (Goal) क्या है ?

ताकि ये स्पस्ट हो जाये कि हमें म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट से कितने प्रतिशत लाभ (RETURN ON INVESTMENT) चाहिए, और कितने समय तक, कितना रकम हम निवेश कर सकते है।

जैसे – अगर हम 5 साल बाद – 10 लाख की कार खरीदना चाहते है, या 15 साल बाद बच्चे की HIGHER EDUCATION के लिए 20 लाख रुपये चाहिए, या मुझे रिटायरमेंट के लिए 30 साल बाद 1 करोड़ रूपये चाहिए।

तो जब आप इस तरह के फाइनेंसियल गोल को पूरा करने के लिए, म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करते है। तो ऐसे में आप एक CALCULATED RISK और बेहतर लाभ वाले MUTUAL FUND को चुन सकते है। और अपने फाइनेंसियल गोल को आप बिना ज्यादा रिस्क उठाये आसानी से पूरा कर सकते है।

लक्ष्य तय करने का फायदा ।

1. इन्वेस्टमेंट की शुरुआत जल्दी शुरु की जा सकती है।

2. लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक रकम  का पता चल जाता है।

3. लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर कम से कम कितने प्रतिशत लाभ चाहिए, इसका पता चल जाता है।

4. निवेश का समय पहले से तय होता है। तो हम TIME का लाभ POWER OF COMPOUNDING के लिए भी कर सकते है।

5. सबसे बड़ी बात, अगर हमें अपने इन्वेस्टमेंट के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक लाभ प्रतिशत में पता चलने के बाद, हम कम से कम रिस्क या अपनी क्षमतानुसार केल्कुलेटेड रिस्क ले कर बेहतर इन्वेस्टमेंट का लाभ उठा सकते है।

MUTUAL FUND में किस तरह निवेश करे?

MUTUAL FUND INVESTMENT शुरू करने के लिए, सबसे पहले हमने म्यूच्यूअल फण्ड के लक्ष्य या उद्देश्य को समझने की बात की, जब आप एक बार निवेश के लक्ष्यों को समझ लेते है।
तो आपको निवेश करने के लिए दो बाते स्पस्ट है जाती है – आपके पास निवेश करने के लिए कितने पैसे चाहिए, और आपके पास निवेश करने के कितने पैसे है।

अब आपको ये भी तय करना होगा कि क्या आप ONE TIME INVESTMENT यानी LUMP SUM AMOUNT निवेश करना चाहते है। या हर महीने, अपनी SAVING के अनुसार छोटे – बड़े AMOUNT को SIP (Systematic Investment Plan) की हेल्प से निवेश करना चाहते है।

SIP में भी आपको अलग अलग निवेश के विकल्प मिल जाते है। जैसे – कुल कितने समय के लिए निवेश करना चाहते है, और निवेश करने का समय अन्तराल कैसा रहेगा – Monthly, Quarterly, या Half Yearly.
SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।

Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)

Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents carefully.

Comments