बच्चों की एजुकेशन प्लैनिंग के लिए छोटा सा उदाहरण।

राम, जिसको अपने दो साल के बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए 20 साल बाद 40 लाख रुपए चाहिए?

20 साल में 40 लाख रुपए के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राम के पास म्यूचुअल फंड में तीन प्रकार का के विकल्प मौजूद हैं।

1  लमसम यानी एकमुश्त निवेश
2  सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान)
3  लमसम और सिप

इसमें हम नंबर 3 को समझने की कोशिश करेंगे।

अगर राम , 2 लाख 60 हजार रुपए 20 साल के लिए म्यूचुअल फंड की किसी अच्छी स्कीम में एकमुश्त निवेश करें और 1500 रुपए हर महीने  सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में 20 साल तक बिना रुके निवेश करता रहे तो वह अपने 40 लाख रुपए के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

Example -

एकमुश्त निवेश = 2,60,000
सिप निवेश    
1500*240    = 3,60,000
कुल निवेश       = 6,20,000

एकमुश्त निवेश की वैल्यू
= 25,08,036
सिप निवेश की वैल्यू
= 14,98,722

20 साल बाद निवेश की कुल वैल्यू 
= 40,06,758

अनुमानित रिटर्न 12%

SIP कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू करें, कितने समय के लिए करें, SIP शुरू करते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, गोल बेस्ड (बच्चों की एजुकेशन, मैरिज, टैक्स सेविंग, ख़ुद की रिटायमेंट, ड्रीम कार या ड्रीम होम खरीदने के लिए) SIP कैसे शुरू करें। इन सब की जानकारी के लिये आप हमें कभी भी कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।

Contact details:-
Ram Karan [ARN-165158]
[AMFI-Registered Mutual Fund Distributor & Nivesh Partner]
Ladwa,Haryana (136132)

Disclaimer: Mutual Fund investment are subject to market risk, please read all scheme related documents carefully.

Comments