Posts

Showing posts from August, 2024

बाज़ार में गिरावट के दौरान उधार का पैसा कतई निवेश ना करे ,एक साथ बड़े निवेश से बचे।

वर्तमान में वैश्विक घटनाओं में अनिश्चताओ के कारण विश्व के सभी बाजारों में भारी उथल पुथल मची हुई है। बहुत तेजी से बाजारों की उठा पटक निवेशकों के विशवास को कमजोर करती है। और इतिहास साक्षी है, की आपदओ में किया गया निवेश अच्छा समय आने पर रिटर्न से भर देता है। हालाकि की ये भी सत्य है की कोई भी इस बात की गारंटी नहीं ले सकता की बाजार की कोई भी गिरावट आखरी होगी। और वही पर निवेश किया जाए शेयर बाजार में कभी भी इस तरह का नियम काम नही करता है, परंतु इतिहास गवाह है कि हर बुरे वक्त में करे गए छोटे छोटे निवेश ने बहुत बड़े बड़े रिटर्न दिए है। अत: भारत की आर्थिक ,औद्यगिक राजनैतिक मजबूत क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए लंबी अवधि के लिए हर गिरावट में कुछ ना कुछ निवेश अवश्य करे। अनिश्ताओ के बादल कभी भी लंबी अवधि तक विकास की गति को नही रोक पाए हैं। बस जरूरत इस बात की है की अपने हर किसी भी निवेश के साथ किसी भी तरह के तूफान के बावजूद  मजबूती से खड़े रहे। उधार पैसा उठा कर निवेश कतई ना करे ,एक साथ बड़े निवेश से बचे। घर बैठे  Lumpsum Investment  या  SIP  कैसे शुरू करें, कौन से फंड से शुरू ...